पाकिस्तान/ शुक्रवार 25 अप्रैल को बलूचिस्तान में बलूच आर्मी द्वारा पाकिस्तान सेना के सुरक्षा बलों के ऊपर हमले की खबर सामने आ रही है ..
जिसने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा क्वेटा के पास मार्गट इलाके पाक सेना पर हमला किया गया जिसने 10 पाक सैनिक के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, यह हमला रिमोट कंट्रोल इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ….
https://www.instagram.com/reel/DI5o_HuPBbf/?igsh=MWM5MzRhOGdybGRvZg==
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
बलूच आर्मी ओर पाक सेना के जवानों के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है अभी ही कुछ दिन ही पहले बलूच आर्मी ने ट्रेन को अगवा कर नागरिकों को बंधक बना लिया था बलूच आर्मी काफी समय से आजादी की मांग कर रहा है , पाक सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। BLA ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ले ली है …