सत्य का सामना/पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने कड़े रुख अख्तियार किया है एक ओर जहां भारत सिंधु जल समझौता को पूरी तरह मना करते हुए बंद कर दिया है , व्यापार को पूरी तरह से बंद और पाक नागरिकों को 3 दिनों के भीतर जाने का आदेश दिया है ।
वहीं इस एक्शन से पाक तिलमिलाया हुआ है वह भारत को गीदड़भभकी दे रहा है वही पूर्व पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भी इसमें एक बयान आया है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे है कि अगर सिंधु नदी जल समझौता को बंद किया गया तो खून की नदिया बहेगी …

सखर पाकिस्तान में सिंधु नदी किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए हुए पूर्व पाक विदेश मंत्री बुलावल भुट्टो ने कहा कि
सिंधु नदी हमारा था और हमारा रहेगा अगर भारत ने इसे बंद किया तो पानी नहीं खून का दरिया बहेगा ऐसा बचकाना बयां देकर भुट्टो ने भारत को और उकसाने की कोशिश की है …..