नई दिल्ली/पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने (NIA) को सौप दी है ..
आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन में है, सरकार ने सिंधु नदी जल समझौता पूरी तरह से बंद कर दिया है जिससे अभी से ही पाकिस्तान में त्राहि त्राहि मच गई है , लेकिन अभी तो हिसाब लेना बाकी है भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार बस आदेश का इंतजार बाकी है ।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान बिलबिला रहा है एक तरह पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने डर से कांपते हुए यह कह रहे है कि हम भारत का जांच में सहयोग करेंगे वहीं दूसरी ओर पाक नेता बिलावल भुट्टो बचकानी बंया दे रहे है । एक तो यह साफ है कि भारत के एक्शन से पाक पूरी तरह से बैकफुट में आ गया है ….