नई दिल्ली डेस्क/पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से इनकार’ कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से अधिक समय से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है. इस तरह से वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि कनाडाई नागरिक है…

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल) को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. अमेरिकी हाई कोर्ट ने राणा के आवेदन को खारिज कर दिया था. इसके बाद प्रत्यर्पण से बचने की उसकी आखिरी कोशिश बेकार हो गई. वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल था. तहव्वुर राणा हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.