नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री साठा चौरासी गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेक्टर-128 के जेपी विश टाउन में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। वह सिफी कंपनी के डेटा सेंटर व एमओक्यू कंपनी का शुभारंभ, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमिपूजन, ग्रेटर नोएडा में शारदा ग्रुप के 600 बिस्तर की मेडिसिटी का उद्घाटन, बस-वे के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।