भारत सरकार ने की बड़ी कार्यवाही, पाक के 16 न्यूज चैनल सहित यू ट्यूब चैनल के प्रसारण पर लगाई रोक……

अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

नई दिल्ली/सत्य का सामना/ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े रुख अपना लिए है , एक ओर भारत ने सिंधु जल संधि को तोड़ के पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है दूसरी ओर भारत के डर से पाकिस्तान के सेना के अधिकारी और पॉलिटीशियन अपने परिवारों को विदेश भेज रहे है …

 

 

चुकी पाकिस्तान अपने झूठ बोलने की हरकत और अपने नापाक इरादे से बाज नहीं आयेगा इसलिए पाक न्यूज़ चैनल और यू ट्यूब चैनल के माध्यम से झूठी भ्रामक खबरे प्रसारित करवा रहा है इसलिए भारत सरकार ने इन न्यूज चैनल और यू ट्यूब चैनल के प्रसारण पर बैन लगवा दिया है ….

 

 

इन न्यूज और यूट्यूब चैनल पर की गई कार्यवाही

 

भारत ने जिन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है, उनमें डॉन न्यूज (19.6 लाख सब्सक्राइबर), इरशाद भट्टी (8.27 लाख सब्सक्राइबर), समा टीवी (1.27 करोड़ सब्सक्राइबर), एआरवाई न्यूज (1.46 करोड़ सब्सक्राइबर), बोल न्यूज (78.5 लाख सब्सक्राइबर), रफ्तार (8.04 लाख सब्सक्राइबर), द पाकिस्तान रेफरेंस (2.88 लाख सब्सक्राइबर), जियो न्यूज (1.81 करोड़ सब्सक्राइबर), समा स्पोर्ट्स (73.5 हजार सब्सक्राइबर), जीएनएन (35.4 लाख सब्सक्राइबर), उजैर क्रिकेट (2.88 लाख सब्सक्राइबर), उमर चीमा एक्सक्लूसिव (1.25 लाख सब्सक्राइबर), अस्मा शिराजी (1.33 लाख सब्सक्राइबर), मुनीब फारूक (1.65 लाख सब्सक्राइबर), सुनो न्यूज एचडी (13.6 लाख सब्सक्राइबर) और राजी नामा (2.70 लाख सब्सक्राइबर) पर प्रतिबंध लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *