बहराइच: यूपी के बहराइच में हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि के मजरा बग्गर में भेड़िए के हमले से जख्मी बच्चे ने मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात 12 बजे दम तोड़ दिया। आठ साल केगौरव उर्फ घनश्याम की मौत पार घर में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार की रात तीन बजे के आसपास भेड़िए का हमला उस समय हुआ जब वह अपनी मां संग सो रहा था। उसे भेड़िया झपट्टा मारकर उठा ले गया।
उधर सोमवार की देर रात बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया मगर बच्चे को होश में लाने में डॉक्टरों को सफलता नहीं मिली। बच्चे का एक पूरा हाथ चबा गया था सिर और गरदन पर भी गहरी चोट थी बच्चा जिस समय अस्पताल लाया गया था। उस समय भी वह बेहोशी की हालत में था। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में दहशत है। वन विभाग की टीम और पुलिस टीम निगरानी करती रही। ट्रैप कैमरों का दायरा भी बढ़ाया गया है।
परिवार की बहू ने ले जाते हुए देखा था भेड़िया
मृतक घनश्याम के पिता संभर ने बताया कि परिवार में ही के बड़े भाई की बहू विजय रानी ने ले जाते हुए देखा। जब उसने पहचाना कि घनश्याम को भेड़िया ले जा रहा है तो वह चिल्लाई। उसके शोर मचाने पर हम सभी लोग जागे और तलाश शुरू कर दी।