इस्लामाबाद/ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है एक तरफ पूरी दुनियां पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से निंदा कर रही है वही अफरीदी का बयां से हर भारतीय का खून खौल उठा है …
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
शाहिद अफरीदी ने पाक न्यूज चैनल समा टीवी से बात करते हुए कहा कि अगर भारत में कुछ ही हो एक पटाका भी फूटता है तो वो पाकिस्तान पर इल्ज़ाम लगा देते है , पहलगाम में आतंकी 1 घंटे तक गोलीबारी करते है और भारत के 8 लाख सैनिक में से कोई नहीं आया , लेकिन बाद में जब वो आए तो उन्होंने 10 मिनट के अंदर पाक पे इल्ज़ाम लगा दिया….
वीडियो 
https://x.com/ndtvindia/status/1916709894968791232
अफरीदी के इस बयां से सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है कोई अफरीदी को गद्दार बोल रहा है तो कोई उसे पिछलग्गू पट्टू बोल रहा है ….