नई दिल्ली /दिल्ली में बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई थी। बैठक में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई गई थी, जिसके बाद रेखा गुप्ता ने इस पर एक्शन लेने की बात कही थी।
फोटो : अवैध रोहिंग्या की जाँच करती पुलिस
दिल्ली पुलिस अब संगम विहार और गिल फार्म जैसे इलाकों में संदिग्ध बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध पाए जा सकते हैं, उनकी पहचान के लिए उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस इन लोगों के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज चेक कर रही है।
इसके अलावा, पुलिस सोशल मीडिया की जांच भी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इन व्यक्तियों के संपर्क बांग्लादेशी नागरिकों से तो नहीं हैं। दिल्ली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक अकाउंट डिटेल्स भी चेक कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अवैध रूप से दिल्ली में न रह रहे हों।