मुंबई /सत्य का सामना / महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सपा नेता अबू आज़मी को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैँ, उन्होने विधान परिषद की बैठक में कहा की सपा विधायक अबू आज़मी को सौ फिसदी जेल में डाला जायेगा, सत्ता पक्ष के विधायकों नें कहा की औरंगजेब की तारीफ करना मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके वीर योद्धा पुत्र छत्रपति शम्भा जी महाराज का अपमान हैँ। बता दे की अबू आज़मी को मुग़ल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किया गया हैँ….
बजट सत्र के समाप्त होने तक विधानसभा से निलंबित किए गए आजमी ने कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विवादास्पद टिप्पणी वापस लेने के बावजूद दंडित किया गया है। बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा।