इंडिया गॉट लेंटेंट/ सत्य का सामना/ इंडिया गॉट लेंटेट यू ट्यूब कॉमेडी शो में दिए गए विवादित टिप्पणी के मामले में यू ट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना फसते हुए नज़र आ रहे है , मानवाधिकार आयोग द्वारा रणबीर और समय पर एफआईआर दर्ज की गई है वही पूरे देश उनके खिलाफ मोर्चा खोला गया है विभिन मोर्चा द्वार अदोलन और पुतला जलाया जा रहा है ।
फोटो रणबीर इलाहाबादिया
मुंबई कमिश्नर पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग द्वारा ही शिकायत दर्ज की गई है मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने बातचित में बताया की मामले की जांच करके कार्यवाही करने की पूरी तैयारी की जा रही है । करीब शो में भाग लेने वाले 30 प्रतियिगियो को पुलिस द्वारा समन भेजा गया है , वही यू ट्यूबर आशीष चंचलानी को बुलाकर बयां दर्ज किया गया है ……
फोटो: कॉमेडियन समय रैना
क्या था विवाद
विवादित सवाल पर हुआ विवाद
रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, ‘क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे, इनमें से कोई एक चुनो।’ इस सवाल के बाद, शो के दर्शकों और सोशल मीडिया पर रणवीर की आलोचना होने लगी।