सत्य का सामना/ सिंगर दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब इसी फिल्म के कारण दिलजीत दोसांझ विवादों में फंस गए हैं। इसकी वजह हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनके साथ दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में काम कर रहे हैं। हानिया आमिर की ‘सरदार जी 3’ में कास्टिंग की काफी पहले से खबरें आ रही थीं। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कलाकारों को पूरी तरह बायकॉट कर दिया गया। पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन को भी ‘सनम तेरी कसम 2’ से हटा दिया गया। पर दिलजीत दोसांझ ने ‘सरदार जी 3’ से हानिया आमिर को नहीं हटाया। इसी पर बवाल मच गया, जिस पर अब फिल्म के मेकर्स ने सफाई दी है।

पासपोर्ट रद्द करने की उठ रही मांग
दिलजीत दोसांझ का पासपोर्ट रद्द किए जाने की भी मांग उठ रही है, और इस संबंध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। उसने दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पर मेकर्स का कहना है कि उन्होंने हानिया आमिर के साथ फिल्म तब शूट की थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं था।
[ Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ओवरसीज में रिलीज की जा रही है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ‘सरदार जी 3’ भारत में विवादों में फंस गई है. दरअसल भारत-पाक टेंशन के बीच फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग भडक गए हैं जिसके चलते फिल्म को लेकर काफी बवाल मचाया हुआ. वहीं अब इस विवाद पर खुद दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है..
दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी ‘चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं’
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के दौरान ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बात की. सिंगर-एक्टर ने कहा, “जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. ये फिल्म हमने फरवरी में शूट की थी और तब सबकुछ सही चल रहा था. और बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं तो ये प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि ये फिल्म बनाई जाएगी, जाहिर तौर पर ये इंडिया में तो नहीं रिलीज होगी तो इसको ओवसीज में रिलीज करते हैं.