दिल्ली विधानसभा चुनाव: जल्द होगी सीएम की घोषणा, बैठको का दौर जारी, पीएम मोदी के विदेश दौर के बाद हो सकता है ऐलान…

दिल्ली

नई दिल्ली/दिल्ली 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया, जबकि ‘आप’ को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है…

फोटो : बैठक में शामिल हुए अमित शाह जेपी नड्डा

 

दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा हुई…

आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है. इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. PM मोदी 14 फरवरी की रात को वापस लौटेंगे. इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है. यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *