Actor Saif Ali Khan attack: पुलिस ने हमलावर को बांद्रा से किया गिरफ्तार, डॉक्टरों ने बुलेटिन जारी कर बताया तीन से चार दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जायेगा…

ब्रेकिंग् न्यूज़ इंटरटेनमेंट

मुंबई/सत्य का सामना/ अभिनेता सैफ अली खान पे हुए हमले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने हमलावर युवक को बांद्रा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है ।

डॉक्टरों ने बुलेटिन जारी किया

वही दूसरे और डॉक्टरों ने बुलेटिन जारी करते हुए पत्रकारों से कहा की सैफ की हालत अब पहले से बेहतर है को खुद से चल रहे है , उन्हे चार बड़े जख्म में से दो कमर पे एक गले पे और एक जो सबसे गहरा पीठ में रीड के हड्डी के नजदीक था उसकी सर्जरी कर दी गई है । उन्हे आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है तीन से चार दिनों में स्थिति को देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया जायेगा….…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *