Mumbai/राम चरण की ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है इसने रिलीज के पहले ही दिन हाफ सेंचुरी जड़ दी है.अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसमें फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 42 करोड़ की कमाई की है.तमिल वर्जन में फिल्म का कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा. हिंदी में ‘गेम चेंजर’ ने 7 करोड़ का कारोबार किया है.