पति पत्नी और वो,प्रॉपर्टी का लालच कर दिया पति का काम तमाम…..

उत्तर प्रदेश

 

सत्य का सामना/ यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में रहने वाले रविंद्र की हत्या को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी की तरह मुरादाबाद की रीना सिंधू भी अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। पति रविंद्र की हत्या के मामले में आरोपी रीना फेसबुक पर पहले से ही काफी सक्रिय थी।

उसने कई पोस्ट में पति से तनाव और अपने प्रेम संबंधों के इशारे दिए थे, लेकिन अफसोस, रविंद्र समय रहते यह संकेत समझ नहीं सके। रीना ने पुलिस को बताया है कि रविंद्र कर्ज में डूब चुके थे। शादी में उन्होंने रीना को मुरादाबाद का मकान गिफ्ट किया था। अब वह उस मकान को बेचना चाहते थे। जबकि रीना को लगता था कि यदि रविंद्र ने अपना मकान बेच दिया तो वह लग्जरी लाइफ स्टाइल नहीं जी सकेगी जिसकी उसे आदत पड़ चुकी थी। सोशल मीडिया पर भी रीना की इस लाइफस्टाइल की झलक दिखती थी।

 

फोटो : आरोपी महिला एवं विवादित मकान

 हत्या का मकसद: प्रेम और संपत्ति विवाद

उत्तराखंड में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी चंद्रमोहन सिंह ओर सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए। कोटद्वार पुलिस के अनुसार पत्नी रीना ने पूछताछ में बताया कि मुरादाबाद सिविल लाइंस में उसका पति के साथ एक बड़ा मकान है। जिसे पति बेचना चाहता था और वह राजी नहीं थी। यह भी बताया कि उसका नगीना के सराय पुरैनी निवासी परितोष से प्रेम संबंध भी था। इसलिए उसका पति रविंद्र से मनमुटाव रहता था।

 

संपत्ति विवाद और प्रेम संबंध में बाधक बनने पर ही रीना ने परितोष के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत आरोपी रीना ने अपने पति रविंद्र को नगीना में प्रेमी परितोष के घर बुलाया। वहां उसे शराब पिलाई गई और बाद में फावड़े से गले और छाती पर वार करके उसकी हत्या कर दी। शव को कार में डाल कर ठिकाने लगाने के लिए घूमती रही। पहले रामनगर गई लेकिन वहां मौका नहीं मिल पाया। बाद में उत्तराखंड के कोटद्वार में शव ले जाकर फेंक दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *