सोनम, राजा रघुवंशी का मामला अभी थमा नहीं, ऐश्वर्या ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या….

क्राइम खबरें आज की

 

कुर्नुल: पिछले कुछ दिनों से देश में राजा रघुवंशी मर्डर केस का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है. सोनम नई नवेली दुल्हन ने शादी के महज 12 दिनों में अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस कत्ल की साजिश जितनी खौफनाक है, उतनी ही उलझी हुई भी है. शिलांग पुलिस लगातार इस पहेली को सुलझाने में जुटी है. लेकिन आज जिस वारदात के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सोनम की साजिश नहीं, बल्कि उससे बढ़कर खौफनाक कहानी है. मामला है तेलंगाना के कुरनूल के तेजेश्वर और ऐश्वर्या का…..

 

 प्रेमी संग मिलकर किया का कत्ल

18 मई 2025 को तेजेश्वर और ऐश्वर्या पूरे रीति रिवाज और धूमधाम शादी हुई. तेजेश्वर घर से सुबह-सुबह काम के लिए निकला था तो फिर कभी वापस नहीं लौटा. भाई ने कुरनूल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब ऐश्वर्या की कॉल डिटेल निकलवाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. शादी के पहले ऐश्वर्या 13 मई को एक बैंक कर्मचारी के साथ भागी थी और 16 मई को घर वापस आ गई थी. शादी के पहले ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को भरोसा दिलाया था कि वह उसके साथ शादी करना चाहती है….

 

फोटो : मृतक तेजेश्वर, आरोपी ऐश्वर्या

लेकिन जब तेजेश्वर गायब हुआ तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया, पुलिस ने जब ऐश्वर्या के कॉल रिकॉर्ड चेक किए तो, सीडीआर से पुलिस को पता चला कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी लगातार उसी बैंक कर्मचारी से बात कर रही थी, जिसके साथ वो शादी से पहले गायब हुई थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से ये सामने आया कि ऐश्वर्या ने उसकी शादी हो जाने के बाद भी उस बैंक कर्मी से 2,000 से ज्यादा बार बात की थी. जब ऐश्वर्या से पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की, तो पहले वो मुकर गई…

 

 

 जांच के दौरान पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

 

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की मां का कर्नूल के एक बैंक मैनेजर के साथ अवैध संबंध था. आरोप है कि वह बैंक मैनेजर ऐश्वर्या के साथ भी अवैध संबंध बनाए हुए था. तेजेश्वर और ऐश्वर्या के प्रेम संबंध से बैंक मैनेजर खुश नहीं था. तेजेश्वर के परिवार का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने ऐश्वर्या की मां के साथ मिलकर तेजेश्वर की हत्या की साजिश रची…

 

बैंक मैनेजर ने बहाने से बुलाकर कर दी तेजेश्वर की हत्या

 

 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर ने अपने दोस्तों के माध्यम से तेजेश्वर को लैंड सर्वे के बहाने कर्नूल बुलाया. जब तेजेश्वर कर्नूल पहुंचा, तो मैनेजर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. पाण्यम पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. गादवाल और कर्नूल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, क्योंकि इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *