सत्य का सामना ब्यूरो / ईरान और इज़रायल के जंग का आज ग्यारवा दिन है यह जंग अमेरिका के कूदने से और भीषण हो गई है रविवार रात भारतीय समयनुसार 2.30 अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ऊर्जा केन्द्रो पर अमेरिकी बमवर्षक B2 से हमला किया तब से ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी दिन ईरानी विदेश मंत्रालय के हवाले से ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा की दुश्मन देश की अभी सबसे भयानक रात आने वाली है वही ईरान ने इज़रायल पे अपनी खुन्नस निकालते हुए खुर्रम और खैबर सुपरसोनिक मिसाइल 30से 40 मिसाइल हाइफा, तेल अविव, येरुसलम में दागे, जिसमें तीनो शहरों को काफ़ी नुकसान हुआ..

वही इज़रायल ने पलटवार करते हुए ईरान के प्रमुख शहरों में 40से 50 लड़ाकू विमानो से बम बरसाये, दोनों देशो से जंग में अब तक करीब 1000 लोग मारे गए है और तक़रीबन 3000 लोग घायल हुए है….