दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने कुछ सदस्यों की असहमति के बावजूद चार साल के एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम को लागू करने जैसे कुछ विवादास्पद प्रस्तावों सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि परिषद ने बीए राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम से पाकिस्तान के राष्ट्र कवि मोहम्मद इकबाल पर लिखे गए एक अध्याय को खत्म करने सहित कई पाठ्यक्रमों में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिस पर कार्यकारी परिषद अंतिम फैसला लेगी.
मालूम हो कि मोहम्मद इकबाल ने ही अनौपचारिक रूप से भारत के राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त ‘सारे जहां से अच्छा…’ लिखा था