अफगान सीरीज में रिंकु, यशस्वी , तिलक ओर जितेश को मिल सकता है मौका

खेल जगत

अफगानिस्तान सीरीज से रोहित-कोहली और शमी बाहर, जितेश, रिंकू, तिलक और यशस्वी को बड़ा मौका 1

इंडियन प्रीमियर में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात ये है कि आईपीएल के समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में होने वाले 3 वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम देकर उनको मौका दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खेलने जाएंगे और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इस वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

हार्दिक को मिलेगी कप्तानी

अफगानिस्तान सीरीज से रोहित-कोहली और शमी बाहर, जितेश, रिंकू, तिलक और यशस्वी को बड़ा मौका 2

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ-साथ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और  सुत्रों की माने तो अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि इसके बाद वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर भी सीनियर खिलाड़ियों की जगह आईपीएल के युवा खिलाड़ियों को ही ले जाया जाएगा.

दरअसल, इस साल एशिया कप और विश्व कप दोनों का आयोजन होना है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एशिया कप और उसके बाद विश्व कप की तैयारी करनी है जिसमें काफी ज्यादा समय लगता है. ऐसे में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इसलिए आराम आराम दिया जाएगा ताकी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने आपको एशिया कप 2023 और फिर विश्व कप 2023 के लिए फिट रख सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *