घटना यूपी के लखीमपुर गिरी के फुटिया गांव की है जहाँ एक मगरमच्छ चारपाई के नीचे छुप गया था बरसात के दिनों में जीव जंतु अक्सर घरो में छुप जाते है वही हुआ इस ग्रामीण के घर मे जब सुबह उठे तो नींद खुली देखा कि मगरमच्छ खटिये के नीचे चुपचाप सोया हुआ है आनन फानन में वन विभाग को तत्काल सूचित किया गया फिर बडी मुश्किल से पकड़ कर उसे जंगल मे छोड़ा गया..
