राजधानी रायपुर: सत्य का सामना/उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री श्री विजय शर्मा जी ने लोकप्रिय कथावाचक बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के मुख से हनुमंत कथा का श्रवण किया..उन्होंने इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र शास्त्री को सादर नमन करते हुए कहा कि आप हिन्दुत्व के ध्वजवाहक है आपके द्वारा हिन्दुत्व को जगाने का प्रयास वंदनीय है..
गौरतलब है गुढियारी कोटा में हो रहे हनुमंत कथा का कल अंतिम दिन था 23 से 27 जनवरी के बीच कथा का आयोजन किया गया था..