रायपुर उत्तर: सत्य का सामना/। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर नामांकन दाखिल किए अजीत कुकरेजा ने आज नाम वापसी वाले दिन नाम वापस नहीं लिया। अब वे ट्यूब लाइट चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में हैं। कुकरेजा के इस तरह बागी होकर चुनावी मैदान में बने रहने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य बड़े नेता काफी नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं ने कुकरेजा को चुनावी मैदान से हटने की समझाइश देते हुए भविष्य में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही थी। कुकरेजा ने बड़े नेताओं की एक न सुनी। माना जा रहा है कल 3 नबंवर को कुकरेजा के निष्कासन की घोषणा हो सकती है। इधर, रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर कड़ा फैसला लेते हुए कुकरेजा को नगर निगम के अग्नि शमन, बिजली एवं यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष (मेयर इन कौंसिल) से हटाने की तैयारी में हैं। उल्लेखनीय है कि कुकरेजा मदर टेरेसा वार्ड से पार्षद हैं। रायपुर उत्तर से कांग्रेस से कुलदीप जुनेजा एवं भाजपा से पुरंदर मिश्रा चुनावी मैदान में हैं।