मौसम विभाग द्वारा आज रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने 48 घण्टो के अंदर प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज ओर 13 जिलो को यलो अलर्ट घोषित किया है सभी जिलों में गरज ओर चमक के साथ जोरदार बारिश होगी जानकारी के अनुसार रायपुर,रायगढ़, बलौदाबाजार,जांजगीर, महासुमद ,गरियाबंद ओर धमतरी को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है वही सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर ,मुंगेली,कोरबा,दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,राजनांदगांव,कवर्धा,कांकेर,बीजापुर,नारायणपुर को येलो अलर्ट घोषित किया गया है