रायगढ़ के कोड़ातराई में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि श्री राम जी का ननिहाल है माता कौशल्या का मायका है आज देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है मैं उसके लिए आपको जागरुक करने आया हु आपको बताने आया हु जिन लोगो को आप लोगों ने सत्ता से पिछले 9 सालों से बाहर रखा है वे लोग भारत की सनातन संस्कृति को मिटाना चाहते है वो लोग भारत का अस्तित्व खत्म करना चाहते है
पीएम मोदी जी ने कहा है की कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगड़ को काफी पीछे पहुचा दिया है जिस प्रकार कांग्रेस घोटालो की राजनीति करती है उससे सिर्फ और सिर्फ नेताओं की तिज़ोरी भरती है और जनता ग़रीबी कर बेरोजगारी में भूखे मरती है अगर सरकार गाय के गोबर में भी घोटाला करे उसकी क्या क्या मानसिकता होगी गंगाजल की कसम खाने वाले लोग वादा किया था शराब बंदी का लेकिन शराब में ही घोटाला कर दिया
मूसलाधार बारिश के बीच मंच पर पहुचे पीएम मोदी जी
गरजते मूसलाधार बारिश के बीच मोदी जी मंच पर पहुचे उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे इस दौरान लोगो ने टॉर्च जला कर मोदी जी का स्वागत किया कोड़ातराई की सभा के एक नया प्रयोग हुआ हेलीपेड से लेकर मंच तक डोमशो का आयोजन किया गया था
पीएम मोदी जी ने 6300 करोड़ की छत्तीसगढ़ को दी सौगात
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के अवसर पर रायगढ़ जिले के कोडातराई में 6400 करोड़ रुपए से रेलवे तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश के 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लाक का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई रेल परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण 1, चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को जोड़ने वाली एमजीआर( मेरी गो राउंड) भी शामिल है…