कोलंबो :- सत्य का सामना/ एशिया कपके सुपर 4 का मैच का बांग्लादेश ओर श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है टॉस जीत के बांग्लादेश ने मेजबान टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया पदुमनिशांका ओर करुणारत्ने ने पारी की शुरुआत की दोनों ने सधी हुई पारी खेली स्कोर अभी 34 रन हुआ था कि हसन महमूद ने विकेटकीपर मुश्फिकुर के हाथों करुणारत्ने को आउट किया वो 18 रन बनाकर आउट किये अगले बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस आये वो शानदार फार्म में चल रहे है ओर फिर इसके बाद निशांका ओर मेंडिस ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की दोनों ने मिलकर मैदान के चारों ओर शॉट लगाये बोर्ड पे अभी 108 रन बने ही थे कि लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ शोरूफुल इस्लाम मे 40 रन के निजी स्कोर पे पदुम निशांका को पगबाधा आउट क्या बोर्ड पे अभी 117 रन बने ही थे श्रीलंका अभी उभरी ही नही थी कि उन्हें एक ओर झटका लगा शोरूफुल कि शार्ट पिच गेंदको मेंडिस कट करने के चक्कर मे तस्कीन के हाथों कैच आउट हुए …
3 विकेट गिरने के बाद असलंका ओर समरविक्रमा बल्लेबाजी करने आये 144 के कुल स्कोर पर 10 के निजी स्कोर ओर वह भी तस्कन की बालिंग की शिकार बने अगले बल्लेबाज़ धनंजय डिसिल्वा आये बीस रन की साझेदारी अभी हुई ही थी कि धनजय डिसिल्वा भी विकेटकीपर मुश्फिकुर को कैच दे बैठे ओर फिर उसके बाद कप्तान दासुन शनाका ओर समरविक्रमा ने पारी को संभालते हुये बल्लेबाजी की समरविक्रमा ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए रन रेट बनाये रखा नही तो श्रीलंका का 180 पे ही सिमट जाती 72 गेंद पे 93 रन बनाए समरविक्रमा ने जिसमे आठ चौके और 2छक्के लगाए दासुन ने 24 रन बनाए वही पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने 1 या 2 रन की ही पारी खेली …ओर श्रीलंका ने 50 ओवर में 257 रन बनाए …..