इंग्लैंड :-सत्य का सामना/ पूर्व भारतीय कप्तान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गाँगुली की बेटी सना गाँगुली ने UK इंग्लैंड के कॉलेज से स्नातक कर लिया है । सना 2020 से इंग्लैंड के यूसीएल कालेज में पढाई कर रही थी सूत्रों के मुताबिक सना ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है बेटी के पढ़ाई पूरी होने पे सौरव गाँगुली अपनी वाइफ ओर सना के साथ सोशल मीडिया में एक फ़ोटो शेयर की है अपनी बेटी और वाइफ डोना के साथ फ़ोटो के कैप्शन पर गांगुली ने लिखा “ग्रेजुएशन डे” जो सना को हमेशा याद रहेगा..