इंग्लैंड के खिलाडी रीस टोपली को लगता है- “अगर किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भाग लेते है तो उस टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ जाती है। भारतीय खिलाड़ी बाकी टूर्नामेंट इसलिए नही खेलते, ताकि IPL सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट बना रहे।”
आज आईपीएल को विश्व क्रिकेट में सबसे सफल लीग माना जाता है आज आईपीएल से बीसीसीआई को बहुत ज्यादा रेवेन्यू जनरेट होता है IPL के आगे दुनिया की सारी लीग फ़ीकी हो जाती है फिर वो बिग बैश हो कैरेबियन प्रीमियर लीग ..