INDVsAUS 4th test: नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को संकट से निकाला, बचाया फॉलोऑन स्कोर हुआ 300 के पार…

खेल जगत

मेलबर्न/ सत्य का सामना/ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आज भारत ने कल की पारी के साथ शुरुवात की , ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन बोलैंड की गेंद पे पीछे मारने के चक्कर में थर्ड मैन में नाथन लियोन को कैच दे बैठे, पंत ने 28 रन बनाएं जिसमे तीन चौके शामिल थे , भारत का छटवा विकेट पंत के रूप में गिरा,जडेजा का साथ देने नीतिश रेड्डी आए, 20 रन की साझेदारी करने के बाद जडेजा भी लियोन की गेंद पे एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए जड्डू ने 17 रन बनाए

 

 भारत संकट में फसती हुई नजर आ रही थी और जब लंच हुआ तब भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 31 रनो की दरकार थी ,लेकिन नीतीश और सुंदर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक बार फिर से भारत को संकट से निकाला ताजा समाचार मिलने तक नीतीश रेड्डी 68रन और वॉशिंगटन सुंदर 31 रन बनाकर खेल रहे है …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *