मेलबर्न/ सत्य का सामना/ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आज भारत ने कल की पारी के साथ शुरुवात की , ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन बोलैंड की गेंद पे पीछे मारने के चक्कर में थर्ड मैन में नाथन लियोन को कैच दे बैठे, पंत ने 28 रन बनाएं जिसमे तीन चौके शामिल थे , भारत का छटवा विकेट पंत के रूप में गिरा,जडेजा का साथ देने नीतिश रेड्डी आए, 20 रन की साझेदारी करने के बाद जडेजा भी लियोन की गेंद पे एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए जड्डू ने 17 रन बनाए