वन पर्यावरण का सरंक्षण ओर इसकी देखभाल जरुरी -हेमलाल साहू

छत्तीसगढ़ रायपुर

नमो नमो मोर्चा अध्य्क्ष हेमलाल साहू जी ने कहा है कि विधानसभा एरिया का 53 के अंर्तगत अभनपुर ओर विधानसभा क्र.52 आरंग में हरियर योजना के अंर्तगत वन परिक्षेत्र अटल नगर में पौधारोपण किया गया है राशि 45 करोड़ कैम्पा मद में 100 करोड़ व वानिकी विकास मद में करीब 50 करोड़ राशि का आंबटन हुआ है यह सभी वृक्षारोपण क्षेत्र अटल नगर नई राजधानी के निकट होने से काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है ।

सभी वृक्षारोपण क्षेत्र में आज के समय मे रखरखाव की राशि नही होने को वजह से  अतिक्रमण व कब्जा होने की प्रबल संभावना  इस वृक्षारोपण क्षेत्र को रख रखाव किया जाना अति आवश्यक है जो कि इस प्रकार है :- खरखरडीह नवागांव 50 हे. सेमरी महानदी जौंद नवागांव 50हे. जवाईबांधी कठिया 30 हे. नवागांव उगेटरा 30 हे..इन सभी वृक्षारोपण क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से बचाये रखना अत्यन्त जरुरी है अतः विकास कार्य के लिए सभी अधिकारियों को इसकी चिन्ता ओर इसका निवारण करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *