सत्य का सामना/कटड़ा। मौसम की बेरुखी तथा लगातार हो रही भारी बारिश मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे जब श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ तेज बारिश के बीच अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए थे, तभी बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन लंगर के पास भारी भरकम भूस्खलन हुआ।
देखते ही देखते भारी भरकम चट्टानें तथा पत्थर आदि टीन शेड को क्षतिग्रस्त करते हुए सीधे सड़क मार्ग पर गिरे, जिसके कारण दो स्थानीय निवासियों सहित 7 श्रद्धालु घायल हो गए। इस भीषण भूस्खलन में घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाओं को सुचारु करने को लेकर एम टेक कंपनी द्वारा स्थापित प्रमुख प्रीपेड काउंटर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।