सत्य का सामना/ ईइंग्लैंड ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच SA ने पहले बेटिंग करते हुए 50ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । टॉस जीत के इंग्लैंड ने पहले साउथ अफ्रीका को बेटिंग के लिए बुलाया ओपनिंग बेटिंग करने के लिए डिकॉक और हेंड्रिक्स आए डिकॉक जल्दी आउट हो गए टोपली की गेंद को समझ nhi पाए और बटलर को कैच दे बैठे ..उसके बाद आए वान दर दुस्सें ने इंग्लैड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी मैदान को चारो ओर शॉट लगाए हेंड्रिक ने तीन आसमानी छक्के भी लगाए वही वही वान दर ने उनका बखूबी साथ दिया आदिल रशीद ने दोनो को आउट किया ..
कप्तान मार्क्रम ने भी44 गेंदों पे 42 रन की पारी खेली.. मिलर जल्द ही आउट हुए उसके बाद तो जैसे हेनरिक क्लासेन और यानसेन जैसे कुछ पुराना बदला लेने आए थे ..दोनो ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी क्लासेन ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक लगाया ..आउट होनेंसे पहले उन्होंने 67 गेंद पे 109 रन बनाए जिसमे 12 चार और 4 छक्के थे..
वही यानसेन नाबाद 75 शानदार रन बनाए ..
इंग्लैंड को और से सबसे ज्यादा 7ओवर में 76रन मार्क वुड ने दिए।