तिलक वर्मा के पिता ने कहा, “रोहित शर्मा और रितिका पहले हमारे घर आए थे। रितिका फर्श पर बैठी थी। मैंने उससे बेंच पर बैठने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि अगर मैं बेंच पर बैठूंगा, तो यह आपका घर होगा। अगर मैं फर्श पर बैठूंगा, तो यह हमारा घर होगा। वे दोनों बहुत दयालु थे।”गौरतलब है तिलक वर्मा रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस से खेलते है मुम्बई ने अब तक आइपीएल में 5 बार ट्रॉफी पे कब्जा किया है वही चेन्नई सुपरकिंग्स भी 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकि है …
