ईशान किशन और ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे उभरते सितारे हैं, जो अंडर-19 के दिनों से अपनी चमक बिखेर रहे हैं. अब दोनों ही सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि, 31 दिसंबर 2022 की देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिसके बाद ईशान किशन को टीम में मौका मिला. वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में ही आउट हो गए
पन्त के बैट का कमाल पंत -17
. लेकिन दूसरी पारी में इस बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 33 गेंद में ही अपनी पहली फिफ्टी ठोक दी. लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाते हुए ईशान इस मुकाम तक पहुंचे. खास बात ये रही कि ये अर्धशतक उन्होंने ऋषभ पंत के बैट से ही मारा और एक हाथ से लगाए दोनों छक्के ने ऋषभ पंत की याद भी दिला दी.