पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान भीगी बिल्ली बन के बैठा हुआ है मंत्री, सांसद, फौजी,सब डर के वजह से ऊटपटांग बयां बाजी कर रहे है । पीएम श्री मोदी ने हमले के बाद सभा कहा था कि हमले का पूरा हिसाब लिया जायेगा और अभी अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एक सभा में हुंकार भरी है तब से पाकिस्तान और बेचैन है ..

वहीं पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत कभी भी हमला कर सकता है और यह हमला जल,थल आकाश कहीं से भी हो सकता है , रक्षा मंत्री का बयां ऐसे समय में आया है जब बॉर्डर पे काफी तनाव चरम में है …