नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन होने से पहले टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और अपने दिल की बात कह दी। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा के लिए हालिया फॉर्म चिंता का विषय था। यही वजह है कि उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका सिलेक्शन न हो या कप्तानी से हटा दिया जाए। इस बीच हिटमैन ने यह अचानक फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित के टेस्ट करियर की बात करें तो हिटमैन ने शतक के साथ आगाज किया था, जबकि 11 साल तक भारत के लिए खेले। इस फैसले से सबसे लंबे प्रारूप में 11 साल के करियर का अंत हो गया। इस दौरान रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 में उन्होंने कप्तानी की। उन्होंने 2022 में विराट कोहली से टीम की बागडोर संभाली। उन्होंने 12 शतकों सहित कुल 4301 रन बनाए हैं।