झारखण्ड से पहले आदिवासी खिलाड़ी राबिन मिंज का मुम्बई इंडियंस में चयन

देश खेल जगत

क्रिकेट जगत में झारखण्ड के एक और उभरता सितारा को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।।
गुमला जिला के सिलम गाँव के रहने वाले रॉबिन मिंज का चयन आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए हुआ है। गुमला जिले के आदिवासी खिलाड़ी का ट्रेनिंग UK में होगा। रॉबिन मिंज के पिता इंडियन आर्मी में थे।अब देश सेवा के बाद रिटायर हो चुके है।वर्त्तमान में भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट सिक्योरिटी में हैं। क्रिकेट सुपर स्टार धौनी की तरह ही विकेटकीपर- बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *