एलओसी में फायरिंग के चलते एक बार फिर से मिली वायुसेना को खुली छूट, दुश्मन को देखते ही जवाबी हमला का निर्देश….

खबरों आज की

जम्मू कश्मीर/ भारतीय सेना द्वारा 6 और 7 जुलाई को पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार (LOC) पे फायरिंग कर रहा है इससे भारतीय सेना ने भी जवाबी हमला करना चालू कर दिया है और लगातार पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है । इधर पाक के हरकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना को खुली छूट दे दी गई है वायुसेना को साफ कहा गया है अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो पूरी ताकत के साथ जवाबी हमला करने का निर्देश मिला है …

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजीत डोभाल स्थिति पर नजर रख रहे हैं. NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. अब से थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी होगी. इस बैठक में सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.

 

 

 

देशभर में 27 एयरपोर्ट फिलहाल के लिए बंद

देशभर में 27 एयरपोर्ट फिलहाल के लिए बंद किए गए हैं. ज्यादातर एयरपोर्ट उत्तर भारत और पश्चिम भारत के हैं. इसमें श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना के हवाई अड्डे शामिल हैं..

 

पाकिस्तानी सेना ने LoC पर की भारी गोलीबारी

 

बुधवार (07 मई) को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. इस हमले में चार बच्चों, एक सैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना द्वारा यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *