रायपुर: आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में कई चीजों में बदलाव होगा। इन बदलावों में सबसे ज्यादा मदिरा प्रेमियों के लिए हैं। राज्य में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है। आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की कमी आएगी। राज्य में शराब की बोतले 3000 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी।
टैक्स खत्म करने से सस्ती हुई
तीन मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में शराब की बिक्री पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में शराब की कीमतें कम हो गई हैं। आबकारी विभाग के अनुसार, शराब की कीमतों में 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की गिरावट आएगी।
दुकान के बाहर लगाना होगा बोर्ड
नए नियम के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बाहर रेट लिस्ट लगाना होगा। यह सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए अनिवार्य है। मदिरा बेचने पर लगने वाला 9.5 फीसदी का कर समाप्त होने पर राज्य में मीडियम रेंज और हाई रेंज की अंग्रेजी शराब की कीमतों में गिरावट आई है।