फ़्री आयुष्मान इलाज के बहाने गरीबो से ठगी
गांव के लोगो को फ्री(आयुशमान कार्ड) मे इलाज करने के बाहने शहर के बडे बडे हास्पिटलो मे लाकर छोड ऐजेंटो के द्वारा छोड दिया जाता है ऐजेंटो और हास्पिटलो वालो का ये बहुत बडा लेनदेन का जाल है ऐसे ही जाल मे कोटा क्षेत्र के ग्राम लंहगाभांठा लुफा जिला बिलासपुर के एक आदिवासी रामभरोस मरकाम जी जो की लकवाग्रस्त है उनके साथ घटना घटित हुआ है 23.5.2023 को गांव के आसपास के ही दो ऐजेंटो पुरन ठाकुर संजय सोनवानी के गांव के 10 ग्रामीणो को बाला जी हास्पिटल मोवा रायपुर लाया गया जिसमे गुमशुदा व्यक्ति का एक भाई भी साथ मे था लेकिन वहां इलाज हुआ की नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली और 25.5.2023 को ऐजेंटो द्वारा उनके परिजनों को फोन के मध्यम से बोला जाता है की रामभरोस मरकाम हास्पिटल से कहीं चला गया है जबकि वो लकवाग्रस्त व्यक्ति है वो ले देकर 10 कदम ही चल पाते है लेकिन ये पता चलते ही उनके परिजन रायपुर के बालाजी हास्पिटल पहुचते है और अपने लोगो के बारे मे जानकारी लेते है जिसमे पता चलता है की रामभरोस नाम का कोई व्यक्ति इस हास्पिटल मे ऐडमिशन ही नहीं हुआ है जबकि हमारे पास रामभरोस के नाम का एडमिशन कार्ड है जो उनके द्वारा ही बनाया गया है उनके परिजन अपने स्तर पर उनकी खोजबीन कर रहे है जबकि यहां उनका कोई भी नहीं है इसके चलते हमारे द्वारा मोवा थाने मे गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है थाने मे जाने पर एक बात और पता चली की उसी के गांव के जो 9 लोग और आये थे उन मे से 3 बुजुर्गों व्यक्ति थाने पास सुबह से बैठे थे पर शायद उन्हें भी इलाज के बाद या उनके आयुशमान कार्ड को युज करने के बाद हास्पिटल से भागा दिया गया और एक थाने के एक पुलिसकर्मी से बुर्जुगों ने निवेदन किऐ तो की इस व्यक्ति ने हमे यहां लाया है और हमे छोडकर चला गया है तो बुजुर्गों व्यक्तिओ के द्वारा नम्बर दिया गया उस ऐजेंट तो वो भी पुरन ठाकुर का ही निकला जो गांव के गरीब भोलेभाले ग्रामीण को इलाज के बाहने इस हास्पिटल मे लाते है और इलाज होता है की नहीं पर उन्हें एक दो दिन रखने के बाद उनको भागा दिया जाता है और ये लोग न उस लाने वाले ऐजेंटो का इसकी सुचना करते और नहीं ही उनके परिवार वालो को आज इसी के चलते 22 दिनो से एक ग्रामीण अंचल के लकवाग्रस्त आदिवासी बुजुर्ग व्यक्ति बालाजी हास्पिटल मोवा से गायब है जीनका कोई आता पता नहीं है हम अपने स्तर पर उनको ढूंढ रहे है आप सभी निवेदन की लकवाग्रस्त बुजुर्ग व्यक्ति ढूढने मे मदद करें और और ये ऐजेंटो वाले रैकेट को तोडने मे हमरा साथ दे
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनु नेताम के अनुसार फ्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत इनके एजेंट होते है जो हर एक जिलो में होते है ये ऐसे ही बेसहारा गरीबो को शिकार करते है एजेंट ओर हॉस्पिटल वालो का ये लेनदेन का चैनल है जो आज पूरे प्रदेश में फैल चुका है