आईपीएल 2025 : दैत्य जाग उठे, सनराइजर्स ने भरी हुंकार अभिषेक के तूफान में उड़ी पंजाब किंग्स, आईपीएल इतिहास की दूसरी बड़ी रन चेस हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से पीटा……

IPL 2025

हैदराबाद/ सत्य का सामना/ सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने इतिहास रच दिया 19 ओवर में 245 रन के विशाल स्कोर को चेस कर आईपीएल इतिहास की दूसरी बड़ी रन चेस की इससे पहले यह कारनामा 2024 में पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ किया था जब 261 रनों के लक्ष्य को पीछा किया था …

 

टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने आते ही अपना रंग दिखाना चालू किया , पिछले मैच के शतकवीर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने मैदान के चारों और कूटना चालू किया और हैदराबाज के गेंदबाजों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, प्रियांश ने 276 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंद पे 36 रन बनाए जिसमें चार तूफानी छक्के और दो चौके शामिल थे , प्रभसिमरन ने भी 176 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंद पे 42 रन की आक्रमक पारी खेली जिसमें सात चौके ओर एक छक्का शामिल थे । कमिंस को कुछ भी नहीं सूझ रहा था फिर आए कप्तान श्रेयस अय्यर उनका आज मूड ही कुछ और था 227 के स्ट्राइक रेट से अय्यर ने 6 चौके और छह छक्के लगाते हुए 36 गेंद पे 82 रन की जबरा पारी खेली , रन तो पानी की तरह से बह रहे थे आखिर के ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने से शमी को आखिरी में चार छक्के जड़ते हुए पंजाब का स्कोर 245 तक पहुंचा दिया। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद शमी ने दिए 18 की इकॉनमी से ने 4 ओवर में 75 रन खर्च कर दिए।मैच जीतना हैदराबाद के लिए असंभव लग रहा था ……

 

फोटो: शतक का जश्न मनाते अभिषेक शर्मा

 

 आया अभिषेक और हेड का तूफान

 

 

दूसरी पारी खेलने उतरी हैदराबाद को लक्ष्य असंभव लग रहा था लेकिन आज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड कुछ अलग मूड में थे लगातार चार मैच हारने का खटास ने दोनों ओपनरों ने निकाला , अभिषेक शर्मा ने तुफानी अंदाज में खेलते मैदान के चारों और शॉट लगाए और अपना शानदार शतक लगाया और लगभग हारे हुए मैच को अपने नाम किया, ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक का भरपूर साथ दिया और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को दिखा दिया कि यूं ही नहीं हैदराबाद को दैत्यों की टीम कहा जाता है

अभिषेक ने 256 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंद पे 141 रन बनाए जिसमें 10 आसमानी छक्के और 14 चौके शामिल थे , वही हेड ने 178 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पे 66 रन बनाए तीन चक्के और 9 चौके शामिल थे …..

 

शतक के बाद अभिषेक ने निकाला पर्चा

 

40 गेंद पे शतक मारने के बाद अभिषेक ने खास अंदाज में एक पर्चा निकाला जिसमें ” this is one for orange army”लिखा था फैंस को यह अंदाज काफी पसंद…… आया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *