आईपीएल 2025 : चेन्नई और बेंगलुरू के बीच आज महामुकाबला, पिछले 9 मैचों में 8 में जीती है चेन्नई, नूर और कोहली पे रहेगी निगाहें…..

IPL 2025

चेन्नई : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सीजन का अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है। ऐसे में दोनों का मकसद यहां पर अपने जीत के कारवां को आगे बढ़ाने का होगा। चेन्नई की टीम ने पहले मैच में अपने घर में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। वहीं आरसीबी के केकेआर के उसके घर कोलकाता के ईडन गार्डंस में हराया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के गढ़ में आरसीबी कैसा खेल दिखाती है।

 

चेन्नई सीएसके के लिए है अभेद किला

चेन्नई सीएसके के लिए अभेद किला बना हुआ है बेंगलुरु ओर सीएसके के बीच खेले गए 9 मैच में चेन्नई आठ बार जीती है वही बेंगलुरु को सिर्फ एक जीत हासिल हुई है, वैसे भी चेन्नई को चेन्नई में सभी टीमों को बहुत मुश्किल रहा है….

 

 

 स्पिनर्स का रहेगा जलवा

सीएसके और आरसीबी के मैच में भी स्पिनर्स का ही जलवा रहने का अनुमान है। दोनों टीमों का भी इस बात का भली-भांति अंदाजा है। चेन्नई के खेले में आर अश्विन से लेकर रविंद्र जडेजा और नूर अहमद हैं। नूर अहमद ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। वहीं, आरसीबी के पास भी क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे भरोसेमंद स्पिनर्स हैं। उनके पास स्वप्निल सिंह भी हैं, जो पिछले सीजन में काफी असरदार रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *