राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ले रहा है ।
कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 दलदल सिवनी में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों द्वारा जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है ।
फोटो: हमले में घायल नन्हा बालक
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय नन्हा बालक बच्चों के साथ दलदल सिवनी आर्मी चौक में सायकल चलाते हुए खेल रहा था , तभी कुत्तों के झुंड ने खेल रहे वासु पे हमला कर दिया, हमले में बच्चे के सर के मांस को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा साथ ही पुरे शरीर में जगह जगह नोच खाया, घायल वासु को तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है ……