रायपुर राजधानी वीआईपी रोड को राजीव गांधी मार्ग करने पर बृजमोहन अग्रवाल ने विरोध जताया है उन्होने कहा इस मार्ग पर मध्य भारत का सबसे बड़ा राम मंदिर है पूरे देश के लोग इस भव्य मंदिर का दर्शन करने प्रतिदिन आते है श्रद्धालु इस मार्ग को प्रभु श्री राम मार्ग के नाम से जानते है । धार्मिक विद्वान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को यहाँ के राम मंदिर से जोडते है ऐसे में किसी ओर नाम से इस मार्ग को कर देना अनुचित है ।