सत्य का सामना/ विक्की कौशल की ‘’ सिनेमाघरों में छा गई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई कर रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा की ओपनिंग जबरदस्त हुई थी और इसके बाद तो इतने ऐसी रफ्तार पकड़ कि रिलीज के चार दिनों में ही अपने बजट से कहीं ज्यादा कलेक्शन कर लिया. अब ये फिल्म मुनाफा बटोरने में जुट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड फिल्म ‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म की शुरुआत बेहद दमदार हुई थी और फिर ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने गदर मचा दिया. अब वीकडेज में भी ‘छावा’ टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. मंडे को छप्परफाड़ कमाई करने के बाद इस फिल्म ने ना केवल अपने 130 करोड़ के बजट की वसूली कर ली बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा मुनाफा भी कमा लिया. वहीं मंगलवार को भी ‘छावा’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 37 करोड़ रुपये रही.
तीसरे दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 48.5 करोड़ रुपये रहा.
चौथे दिन ‘छावा’ ने 24 करोड़ की कमाई की.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 24.50 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘छावा’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 165 करोड़ रुपये हो गई है.