सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो गए है, चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जीत हासिल हुई है ।
दूसरी ओर ग्राम पंचायत के चुनाव भी तीन चरणों में संपन्न होने जा रहे है , दुर्ग जिला ग्राम पंचायत मोतीपुर से सरपंच पद के प्रत्याशी टिकेंद्र चंद्राकार नारियल पेड़ छाप में चुनावी मैदान में उतरे हुए है ।
https://x.com/Rajendravi70557/status/1892076720821346515?t=NUP9Gm0La0X_izm6p_nvHw&s=19
सत्य का सामना वेब न्यूज से बातचीत में उन्होने बताया की जनता की मूलभूत दिक्कत यहां पीने का पानी है, नल जल योजना का यहां विस्तार होगा तो ग्राम वासियो को बड़ी राहत मिलेगी , और भी जो मूलभूत सुविधाएं जिससे जनता वंचित है उन्हें दूर करने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा, इसी वादे और संकल्प के साथ मै चुनावी मैदान में उतरा हू और मुझे पुरा विश्वास है की जनता मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देगी…….