नई दिल्ली / सत्य का सामना / छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जी से सीएम श्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मिले उन्होंने मिल कर श्री ओम माथुर को सिक्किम राज्य के नए राज्यपाल बनने के बधाई एवं शुभकामनाएं दी ….
श्री साय ने कहा कि कुशल नेतृत्वकर्ता ओम माथुर जी के नियुक्ति से सिक्किम राज्य विकास के नई दिशा में आगे बढ़ेगा….