अर्जेंटीना/सत्य का सामना/ अर्जेंटीना के जंगलों में लगी आग ने तांडव मचा के रखा हुआ है, रिहायशी इलाको, घरों एवं होटलों को खाली कराया जा रहा है । मामला अर्जेंटीना के कोरिंटेंस क्षेत्र का है जहां लगी आग ने 5 लाख हेक्टेयर भूमि को खाक कर दिया है यह आग क़रीब एक हफ्ते से लगी हुई है जो बुझने का नाम नहीं ले रही है । जली हुई जमीन प्रांत का करीब 6% प्रतिशत है , बताया जा रहा है की यह आग भीषण गर्मी और सुखा पड़ते की वजह से हो रहा है और इसे काबू करने में अब तक वन विभाग भी असफल रहा है …….
फ़ोटो: जलता हुआ जंगल
अर्जेंटीना की मीडिया के मुताबिक, आग की वजह से 519,000 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। लगातार बढ़ते खतरे की वजह से इस इलाके के घरों और होटलों को खाली करा लिया गया है।