विवाह के लिए निर्धन परिवार ने लगाई जनप्रतिनिधियों से गुहार, मदद के लिए सामने आए तरूण शर्मा…

रायपुर

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ हेल्पिंग मैन के नाम से मशहूर तरुण शर्मा आए दिन सेवा कार्य के लिए सुर्खियों में रहते है बीते दिन ही पूर्व कवर्धा निवासी प्रमोद उपाध्याय जी की सुपुत्री का विवाह के लिए आर्थिक सहयोग हेतु छतीसगढ़ मे अपनी जनसेवक के रूप मे अपनी अलग पहचान बना चुके तरुण शर्मा से सत्य का सामना.कॉम न्यूज़ से बातचीत से उन्होने बताता की उनके पास के पास श्री अजय त्रिवेदी जी का फोन आया और उन्होंने बताये की एक गरीब ब्राह्मण बच्ची है जिसका विवाह होने वाला है और वो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और विवाह करने में असमर्थ हो रहे है।

 

तरुण शर्मा जनसेवक जी से आग्रह किये जी उस बच्ची के लिए आप सहयोग प्रदान करिये तब तरुण शर्मा जनसेवक द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर उस गरीब बच्ची के शादी के लिए आगे आये और बच्ची के विवाह मे आर्थिक मदद की जिससे उस बच्ची के विवाह मे बहुत बड़ा योगदान दिया आज कवर्धा के अंदर तरुण शर्मा का सेवा कार्य के रुप में नाम हुआ है ।

फ़ोटो: तरूण शर्मा जनसेवक

तरूण शर्मा ने हर गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आते है और उनका सहयोग करते है उनके परिवार की और से तरुण शर्मा जनसेवक जी का विशेष आभार प्रकट किया गया और उनके परिवार द्वारा बताया गया की तरुण भैया जी ने जिस प्रकार से सहयोग किया वो बहुत बड़ा योगदान है हमारे लिए क्योंकि बच्ची के परिवार मे कोई भी नहीं था तब तरुण शर्मा जी आगे आये और बच्ची को पूर्ण रूप से मदद किये जिससे उस बच्ची का विवाह अच्छे से सम्पन्न हुआ हर पल हर गरीब की सेवा मे सदैव समर्पित है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *