राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ शंकर नगर टीवी टावर मोड़ के पास एक कार और स्कूटी की आपस में भिड़त हो गई , जिससे कार के बोनट के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार में सवार दो युवती और एक युवकों को मामूली चोट आई है और दूसरे स्कूटी में सवार युवती भी सकुशल है ।
कार में सवार तीन लोग शंकर नगर से अशोका रत्न की ओर जा रहे थे वही स्कूटी सवार युवती सद्धु से शंकर नगर की ओर जा रही थी तभी भीड़ और चौराहा होने की वजह से अचानक तेज रफ्तार से आती कार से भिड़त हो गई , सूचना मिले जाने तक दोनो पक्ष के लोग अभी सकुशल है …..